बीजेपी लगातार दावा कर रही है कि लोकसभा चुनाव 2024 में वह और उसके साथी दल मिलकर चार सौ से ज्यादा सीटें लाएंगे। इसी के साथ बीजेपी ये भी दावा कर रही है कि 2019 लोकसभा चुनाव से ज्यादा सीटें वह इस बार पश्चिम बंगाल में लाएंगे। इस बात का दावा पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर और हुगली लोकसभा सीट में जनता को संबोधित करते हुए किया।
पीएम मोदी ने बैकरपुर लोकसभा सीट पर हुई जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पश्चिम बंगाल में 2019 के मुकाबले इस लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिलेगी। वहीं हुगली की रैली में उन्होनें कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी को उसके शहजादे की उम्र से भी कम सीट मिलेंगी।
हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बन गए
बैरकपुर लोकसभा सीट पर हुई जनसभा में पीएम मोदी ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में बम बनाने की एक कुटीर उद्योग बना दिया है। तृणमूल कांग्रेस सरकार लोगों को भगवान राम का नाम लेने और रामनवमी मनाने नहीं देती। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शासन में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बन गए हैं।
इस दौरान उन्होनें कहा कि जब तक मोदी है, कोई अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का आरक्षण नहीं दिया जाएगा। उन्होनें यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस संदेशखाली के दोषियों को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। टीएमसी के गुंडे संदेशखाली की महिला प्रदर्शनकारियों को धमका रहे हैं।
टीएमसी ने बंगाल के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया
पीएम मोदी ने हुगली लोकसभा सीट पर हुई रैली में दावा किया कि कांग्रेस को उसके शहजादे की उम्र से भी कम वोट मिलेंगे। उन्होनें कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में प्रदर्शन के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 400 सीट का आंकड़ा पार करेगा। मैं इस देश के लोगों के लिए विकसित भारत चाहता हूं। तृणमूल कांग्रेस के भर्ती माफिया ने बंगाल के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है।