National : पीएम मोदी को मिला लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, नमामि गंगे परियोजना को करेंगे राशि दान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीएम मोदी को मिला लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, नमामि गंगे परियोजना को करेंगे राशि दान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
PM Modi received the Lokmanya Tilak National Award

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पुणे में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे। शरद पवार के साथ सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने भी मंच साक्षा किया।

पुरस्कार राशि नमामि गंगे परियोजना को देंगे दान

इस खास मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत लोकमान्य तिलक को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होनें कहा कि आज हम सबके आदर्श और भारत के गौरव बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिति है। साथ ही, आज आण्णाभाऊ साठे की जन्मजयंती भी है। उन्होनें लोकमान्य तिलक नेशनल अवार्ड को 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित किया और कहा कि पुरस्कार राशि नमामि गंगे परियोजना के लिए दान देंगे।

पीएम मोदी ने किया लोकमान्य तिलक को याद

इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि तिलक जी ने आजादी की आवाज को बुलंद करने के लिए पत्रकारिता और अखबार की अहमियत को भी समझा। लोकमान्य तिलक ने परंपराओं को भी पोषित किया था। उन्होनें छत्रपति शिवाजी महाराज के साहस और आदर्शों की ऊर्जी से समाज के भरने के लिए शिव जयंती आयोजन शुरू किया। उन्होनें समाज को जोड़ने के लिए सार्वजनिक गणपति महोत्सव की नींव डाली।

पीएम ने मंच पर की शरद पवार से बात

वहीं इस खास मौके पर कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान राकांपा प्रमुख शरद पवार से मंच पर बातचीत करते नजर आए।

TAGGED:
Share This Article