प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी-7 और क्वाड बैठकों में शामिल होने के बाद रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। यहां उन्होंने फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होनें बैठक में प्रशांत क्षेत्र के कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। वहीं पपुआ न्यू गिनी और फिजी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान ‘कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ प्रदान किया। बता दें कि यह सम्मान दुनिया में अब तक सिर्फ कुछ ही गैर-फिजीवासियों को दिया गया है।
- Advertisement -
‘थिरुक्कुरल’ पुस्तक के अनुवाद का किया विमोचन
एक तरफ जहां पीएम मोदी को’कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ सम्मान से नवाजा गया तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में ‘थिरुक्कुरल’ पुस्तक के टोक पिसिन अनुवाद का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन से इतर सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री मनश्शे सोगावारे के साथ भी शानदार मुलाकात की।
एबाकल अवार्ड से पीएम मोदी सम्मानित
वहीं प्रशांत के द्वीप देश रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. व्हिप्स जूनियर ने पीएम मोदी को एबाकल अवॉर्ड से सम्मानित किया है।