पीएम मोदी आज यूपी के संभल दौरे में है। जहां उन्होनें कल्कि धाम में मंदिर का शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रों के साथ पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन किया। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी बैठे हुए नजर आए। इस मंदिर को श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट की तरफ से बनाया जा रहा है। इसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम है।
देशभर से 11000 से ज्यादा साधु-संत पहुंचे
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से 11000 से ज्यादा साधु-संत पहुंचे हैं। साथ ही, कई धार्मिक नेता और गणमान्य व्यक्ति भी मंदिर के शिलन्यास कार्यक्रम में मौजूद हैं। भूमि पूजन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वागत भाषण में कहा कि हमारे धर्मग्रंथों में लिखा है कि जब तक अधर्म और पाप अपने चरम पर पहुंचा, तब तक अर्धमियों का नाश करने के लिए भगवान अवतरित हुए हैं। उन्होनें आगे कहा कि त्रेता युग में राम ने अयोध्या में जन्म लिया, द्वापर में भगवान कृष्ण ने मथुरा में जन्म लिया और अब कलियुग में भगवान कल्कि संभल की धरती में अवतार लेंगे।
सीएम योगी ने क्या कहा?
इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने एक नया भारत देखा है। भारत देश विकास के पथ पर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। सीएम योगी ने कहा आज वैश्विक मंच पर सबका सम्मान है। देश की सभी सीमाएं एकदम सुरक्षित हैं।