ओडिशा में हुए रेल हादसे में अभी तक 288 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं लगभग 1000 लोगों के घायल होने की सूचना है। इस बीच राहत बचाव कार्य भी पूरा हो चुका है। वहीं देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे जिसके बाद उन्होनें दुर्घटना में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की।
अस्पताल में जाना घायलों का हाल-चाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में रेल हादसे में घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और मदद का आश्वासन दिया। इसे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल से कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात भी की। उन्होंने उनसे घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।
जिम्मेदार लोगों को बक्शा नहीं जाएगा- पीएम
अस्पताल पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है ये बहुत दर्दनाक था। जो लोग घायल हुए हैं सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है। हर प्रकार की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना के जिम्मेदार लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।
पीएम मोदी ने जताया स्थानीय लोगों का आभार
वहीं पीएम मोदी ने रेलवे, ओडिशा सरकार और स्थानीय लोगों का मौजूद संसाधनों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है, इस दुख को व्यक्त करने के लिए। दुख की इस घड़ी में हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए, ताकि हम इससे उबर सकें। हम मृतकों के परिजनों से साथ हैं।