पीएम मोदी ने आज गांधीनगर में महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में सेमीकंडक्टर उद्योग पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को काफी जरूरी बताया और कहा कि जिस तरह सॉफ्टवेयर को अपडेट करना जरूरी होता है ठीक उसी तरह यह कार्यक्रम भी है।
आपके प्रयासों से आया बदलाव- पीएम
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल हम सभी ने सेमीकॉनइंडिया के पहले संस्करण में भाग लिया था। उस समय इस पर चर्चा हो रही थी कि भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश क्यों करें? लेकिन अब हम एक साल बाद मिल रहे हैं तो सवाल बदल गया है। अब कहा जा रहा है कि निवेश क्यों न करें? पीएम ने कहा कि सवाल ही नहीं अब हवा का रूख भी बदल गया है यह बदलाव आप और आपके प्रयासों से आया है।
21 सदीं में अपार अवसर
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दो सालों में बढ़कर दोगुना से अधिक हो गया है। 21 वीं सदी के भारत में आपके लिए अपार अवसर हैं। भारत का लोकतंत्र, भारत की जनसांख्यिकी और भारत से मिलने वाला लाभांश आपके व्यवसाय को दोगुना, तिगुना कर सकता है। इससे पहले उन्होनें गुरूवार को दिन में राजकोट के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया था।