- Advertisement -
आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवीं बार लाल किले (Red Fort) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई। अब वह देश को संबोधित कर रहें हैं। लाल किले के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा, आज का दिवस ऐतिहासिक है. आज नहीं राह, नए संकल्प, नए सामर्थ के साथ कदम बढ़ाने का शुभअवसर है।
- Advertisement -
आजादी के जंग में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में बीता है। हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं था, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, आहुती न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए हर महापुरुष को , त्यागी को बलिदानी को नमन करने का अवसर है। उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है।
The tunes of Jan Gan Man reverberate across the Red Fort as PM @narendramodi unfurls the National Flag.#IDAY2022 #IndependenceDay2022 #स्वतंत्रतादिवस pic.twitter.com/fP7V3FZcLd
— PIB in Uttarakhand (@PIBDehradun) August 15, 2022