National : फिर वायरल हुई पीएम मोदी और मेलोनी की सेल्फी, जी-7 समिट में हुई दोनों की मुलाकात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फिर वायरल हुई पीएम मोदी और मेलोनी की सेल्फी, जी-7 समिट में हुई दोनों की मुलाकात

Renu Upreti
2 Min Read
PM Modi and Melonie's selfie went viral again
PM Modi and Melonie's selfie went viral again

13 जून से 15 जून तक इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। शुक्रवार को सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी और उनकी इतालवी समकक्ष जॉर्जडिया मेलोनी ने एक सेल्फी किल्क की। इस दौरान दोनों नेता मुस्कुराते हुए दिखे। बता दें कि दोनों ने पिछली बार भी दिसंबर में दुबई में 28वें कॉनफ्रेंस ऑफ द पार्टीज के मौके पर एक सेल्फी किल्क की थी।

भारत-इटली की दोस्ती अमर रहे

बता दें कि इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी का वीडियो भी साक्षा किया है। पांच सेकेंड के वीडियो में मेलोनी हंसते हुए दिखाई दे रही है। पीएम मोदी ने वीडियो को फिर से शेयर किया और लिखा, भारत-इटली की दोस्ती अमर रहे।

मेलोनी ने दी पीएम मोदी को बधाई

वहीं पीएम मोदी ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इतालवी अभियान में भारतीय सेना के योगदान को मान्यता देने के लिए इतालवी सरकार को धन्यवाद दिया। पीएम ने बताया कि भारत इटली के मोंटोन में यशवंत घाडगे स्मारक का उन्नयन करेगा। पीएम मोदी और उनके इतालवी समकक्ष ने नियमित उच्च राजनीतिक वार्ता पर संतोष व्यक्त किया और भारत- इटली रणनीतिक साक्षेदारी की प्रगति की समीक्षा की। मेलोनी ने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के रुप में उनके लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी।

Share This Article