कोरोना का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। बीते 24 घंटे में भारत में 3 लाख 86 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं वहीं 34 सौ से ज्यादा की मौत हुई है। तेजी से बढ़ते मामलों पर काबू पाने के उपायों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संपूर्ण मंत्रिमंडल की एक बैठक बुलाई है। बैठक में न सिर्फ कैबिनेट स्तर के मंत्री बल्कि स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। वर्चुअल तरीके से बुलाई इस बैठक में कोरोना महामारी पर तेजी से काबू पाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा होगी।
इस वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के हालातों की समीक्षा करेंगे इसी के साथ डेफिनेशन ऑक्सीजन बेड के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर भी बात करेंगे।