- Advertisement -
म्यांमार में गुरुवार सुबह एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों की मौत की खबर है। स्थानीय मीडिया के अनुसार 16 लोगों को ले जा रहा विमान मांडले शहर के पास एक पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। शहर के दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी है। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विमान मांडले क्षेत्र के प्यिन ऊ ल्विन में एक बिजली और इस्पात संयंत्र के बीच 16 सीटों वाला क्रैश हुआ ।
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि इस घटना में जमीन पर 8 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।