जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए आए एक तीर्थयात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने से पहले ही रास्ते में ही तीर्थयात्री की मौत हो गई। श्रद्धालु की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जागेश्वर धाम दर्शन के लिए आए तीर्थयात्री की मौत
मेरठ से जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए अल्मोड़ा पहुंचे एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। जागेश्वर धाम में टीआरसी कर्मियों और अन्य श्रद्धालुओं उन्हें अस्पताल लेकर गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मेरठ के 132 विजयनगर निवासी सुनील कुमार (72 वर्ष) अपनी पत्नी के साथ जागेश्वर धाम आए थे। दोनों अपने चालक के साथ टीआरसी में ठहरे हुए थे।
बीच रास्ते में ही हो गई थी मौत
बताया जा रहा है कि मंगलवार को उनकी तबीयत धाम में दर्शन करने के दौरान बिगड़ गई। धाम में कोई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध ना हो पाने के कारण उन्हें टीआरसी कर्मियों और धाम में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं उनकी कार से जिला मुख्यालय भेजा। लेकिन बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।