आज 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल पूरे हो गए हैं। देशभर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, नागपुर महानगरपालिका द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि जो लोग सड़क पर गुटखा खाकर थूकते हैं उनकी तस्वीर अखबार में छापनी चाहिए।
अखबार में छापना चाहिए इनका फोटो
कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा, हमारे लोग बड़े होशियार हैं, चॉकलेट खाते हैं और उसका रैपर फेंक देते हैं। विदेश में जाते हैं और जेब में रखते हैं। दूसरे देशों में जाते हैं तो अच्छा व्यवहार करते हैं लेकिन अपने देश में कहीं भी कुछ भी फेंक देते हैं। मैं भी आजकल चॉकलेट खाता हूं तो रैपर घर जाकर फेंकता हूं। कभी मैं भी चॉकलेट खाकर रैपर गाड़ी से बाहर फेंक देता था। लेकिन मैंने ये आदत बदल दी है। गडकरी ने कहा कि मैं देखता हूं लोगों को पान मसाला खाकर सड़क पर थूक देते हैं। ऐसे लोगों के फोटो निकालकर अखबार में छापना चाहिए।