भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर इनदिनों पहाड़ी के कटान के चलते जाम की समस्या मुसीबत बनी हुई है। इसके चलते मंगलवार को जाम में हल्द्वानी जा रही बारात घंटो तक फंसी रही।
ट्रैफिक में घंटो तक फंसा रहा दूल्हा
अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही दूल्हे की कार को करीब डेढ़ घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ा। मंगलवार दोपहर 12 बजे दूल्हे की कार झूलापुल गरमपानी में कटान के चलते जाम में फंस गई।
दूल्हे के अलावा आवाजाही कर रहे सैकड़ों यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 1.30 बजे आवागमन सुचारू होने पर बरात हल्द्वानी की ओर रवाना हुई।
लोगों ने की निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की अपील
बता दें सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य के चलते वाहन चालक, यात्री, सैलानी, कर्मचारी और स्कूली बच्चों को रोजाना घंटों तक जाम से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने एनएच से जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की अपील की है।