आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक सात मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें से दोनों ने ही चार मैचों में जीत दर्ज की है। पंजाब ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हार का स्वाद चखाया था। तो वहीं लखनऊ को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा।
दोनों ही टीमें के बीच भिड़त आज
इस सीजन दोनों ही टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला होगा। पिछली बार लखनऊ और पंजाब LSG के होम ग्राउंड में टकराए थे। जहा पंजाब ने उन्हीं के घर में लखनऊ को हराया था। उन्होंने LSG को दो विकेट से मात दी थी। पोइट्स टेबल पर स्थान की बात करें तो पंजाब आठ पॉइंट्स के साथ छटे स्थान पर है। तो वहीं लखनऊ आठ पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है।
दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन पिछले मैचों को देखा जाए तो पंजाब की टीम बेहतर फॉर्म में चल रही है। इसके साथ ही आज के मुकाबले में कप्तान शिखर धवन की वापसी हो सकती है। बता दें की वो चोट के कारण पिछले कुछ आईपीएल मैचों का हिस्सा नहीं थे।
पिच की रिपोर्ट
आज का मैच PBKS और LSG के बीच पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। पिच की बात करे तो ये मैदान दोनों बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपना हुनर दिखाने का मौका देती है। इस मैदान में अब तक 59 मुकाबले खेले गए है। जिसमें से 33 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। तो वहीं 26 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इस पिच में तेज़ गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है।
टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायटंस
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड और जयदेव उनादकट।
पंजाब किंग्स
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैट शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा।