Sports : PBKS Vs DC: धर्मशाला में दिल्ली और पंजाब होंगे आमने-सामने, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PBKS vs DC: धर्मशाला में दिल्ली और पंजाब होंगे आमने-सामने, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
DC

IPL 2023 में आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीम इस सीजन दूसरी बार भिड़ने जा रही है। पहला मैच दिल्ली के होम ग्राउंड में खेला गया था। जहां पंजाब ने दिल्ली को उन्हीं के घरेलू मैदान पर 31 रनों से हराया था। दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वो पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचे है।

प्लेऑफ की रेस से बाहर है दिल्ली

आईपीएल में दिल्ली की टीम ने अब तक 12 मैच खेले है। इन 12 मैचों में से टीम को सिर्फ चार मैचों में जीत हासिल हुई है। तो वहीं आठ मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बात करें शिखर धवन की पंजाब किंग्स की तो टीम ने 12 मुकाबले खेले है। जिसमें से उन्हें छह मैचों में जीत मिली है।

तो वहीं छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल पर टीम 12 पॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है। ऐसे में पंजाब अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली आज पंजाब का खेल ख़राब कर सकती है। 

पिच रिपोर्ट

आज का मुकाबला एक न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा। मैच धर्मशाला में एचपीसीए स्टेडियम में होगा। इस मैदान को पंजाब का दूसरा घरेलू मैदान भी कहा जाता है। इस सीजन इस मैदान में एक भी मैच नहीं हुआ है।

इस मैदान में एक भी मैच ना होने के कारण पिच को परखना मुश्किल है। बात करें पिच की तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही मदद मिलती है। इस पिच में स्पिनर एक मुख्य भूमिका निभा सकते है

धर्मशाला का मौसम

आज का ये मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इधर का तापमान ज्यादातर ठंडा ही रहता है। आज आसमान में बदल छाए रहेंगे। आज के मुकाबले में बारिश होने की भी आशंका है। आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक होगा। तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेंटीग्रेड होने की आशंका है।

आज के इस मैच में सभी पंजाब किंग्स की परफॉरमेंस देखेंगे। आज वो दिल्ली को हराकर प्लेऑफ की रेस में बनी रहती है या नहीं।

Share This Article