Pauri Garhwal : Pauri Road Accident : ट्रक से बाइक सवार की भिड़ंत, हादसे में शख्स की दर्दनाक मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Pauri road accident : ट्रक से बाइक सवार की भिड़ंत, हादसे में शख्स की दर्दनाक मौत

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Pauri road accident: Bike rider collides with truck, person dies

Pauri road accident : पौड़ी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. ट्रक और बाइक व्यक्ति की टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक से कुचलने से बाइक सवार शख्स की दर्दनाक मौत हो गई.

ट्रक से बाइक सवार की भिड़ंत (Pauri road accident)

हादसा बीते सोमवार का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गुमखाल फतेहपुर रोड़ पर बुरांश होटल के पास एक मोटर साईकिल और ट्रक की भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है सीयूज (48) पुत्र सुशील वाटसन निवासी श्रीनगर अपनी बाइक से आगे चल रहे ट्रक से टकरा गए.

हादसे में शख्स की दर्दनाक मौत

ट्रक के टायर के नीचे आए से सीयूज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.

ये भी पढ़ें : सड़क हादसे का शिकार हुई पर्यटन अधिकारी की कार, मची अफरातफरी

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।