सतपुली : पौड़ी गढ़वाल के सतपुली और कोटद्वार समेत कई जगहों पर बीते दिन सुबह से बारिश हो रही है। बारिश को होते हुए 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है जिससे नयार नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। ऋषिकेश में गंगा उफान पर आ गई है। नदी नालों में जल स्तर बढ़ गया है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़कें बंद हो गई है। सड़कों पर पत्थर आ गिरे हैं। सड़कों पर खतरा बढ़ गया है इसलिए लोगों से अपील है कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं।
बता दें कि पौड़ी जिले में कई जगहों पर लगातार शुक्रवार की सुबह से बारिश हो रही है। वहीं कोटद्वार समेत कई शहरों में बारिश का दौर जारी है। इस से सफर करने वालों और वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है। कर्ण प्रयाग में बड़े-बड़े बोलडर सड़क से होते हुए नदी में जा गिरे। इसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है।