Big News : रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, जमीन के दाखिल खारिज के लिए मांगे थे रूपए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, जमीन के दाखिल खारिज के लिए मांगे थे रूपए

Yogita Bisht
1 Min Read
रिश्वत लेते आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। विजिलेंस ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी को विजिलेंस ने एक हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

यहां रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

बागेश्वर के काफलीगैर तहसील में तैनात पटवारी को विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक काफलीगैर तहसील में तैनात पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा को विजिलेंस की टीम ने एक हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक्शन लेते हुए विजिलेंस ने ये कदम उठाया है।

जमीन के दाखिल खारिज के लिए मांगे थे रूपए

विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि जमीन के दाखिल खारिज कराने के एवज में पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा ने दो हजार रूपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सतर्कता विभाग के टोल फ्री नंबर 1064 पर की। जिसके बाद इस मामले की जांच की गई जिसमें मामला सही पाया गया। जिसके बाद ट्रैप टीम का गठन कर पटवारी को गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।