देहरादून : चंद्रबनी स्थित ऋषि कल्प आश्रम में एसओ पटेल नगर प्रदीप राणा को कानून अनुपालन एवं रक्षण में उनके द्वारा दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य रहे, कि प्रदीप राणा को भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में उनकी कर्तव्यनिष्ठ एवं निष्पक्ष सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है। प्रदीप राणा जैसे कर्तव्यनिष्ठ अवसर न केवल पुलिस महकमे बल्कि संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उनकी सच्चाई, निष्पक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठता अति सराहनीय है। ऋषि कल्प आश्रम के संस्थापक आचार्य अरुण कुमार ने कहा कि हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सदैव सच्चाई के रास्ते पर चलकर नैतिक मूल्यों का पालन करना चाहिए ,जिससे कि हम एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकें।
इस अवसर पर पुरोला विधायक राजकुमार,ऋषि कल्प आश्रम के संस्थापक आचार्य अरुण कुमार, सोनू धानिया जी,कैलाश अस्पताल के एमडी पवन शर्मा, पार्षद सुखबीर बुटोला, विनय रावत जी, खेमचंद गुप्ता, राम सिंह कश्यप इत्यादि मौजूद रहे।