दिल्ली मेट्रो ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। शराब के शौकिनों के लिए खुशखबरी है। जिसके तहत अब यात्रियों को मेट्रो में शराब की दो बोतलें ले जाने की अनुमति मिल गई है।
शराब की दो बोतल की मिली अनुमति
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रियों को शराब की दो बोलतें लेकर यात्रा करने की अनुमति दे दी है। CISF DMRC के अधिकारियों की एक कमेटी ने पहले के आदेश की समीक्षा की है। जिसके बाद अब यात्री मेट्रो में दो शराब की सील बंद बोतलें लेने की अनुमति दी गई है।
DMRC ने की लोगों से खास अपील
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रियों से खास अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग यात्रा के दौरान शिष्टाचार का पालन करें और शराब के नशे में न पाए जाए या किसी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए न दिखाई दें। यदि कोई भी व्यक्ति शराब के नशे में पाया जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।