भारतीय शूटरों का पेरिस पैरालंपिक(Paris Paralympics 2024) में जलवा देखन को मिल रहा है। शूटिंग में अवनि लेखरा के गोल्ड और मोना अग्रवाल के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब मनीष नरवाल( Manish Narwal) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मनीष ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (men’s 10m air pistol sh1) रजत पदक अपने नाम किया। ऐसे में पेरिस पैरालंपिक में भारत के नाम अब तक चार मेडल हो गए है। बता दें कि प्रीति पाल ने भी भारत को 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीताया।
शूटिंग में Manish Narwal ने जीता रजत पदक
Paris Paralympics में मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल जीता है। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में मनीष का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में शूटर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। जानकारी के लिए बता दें SH1 कैटेगरी में ऐसे शूटर्स भाग लेते है जिनके बाहों के साथ निचले धड़ या पैरों की गति प्रभावित होती है। आसान भाषा में जिनके हाथ के साथ पैरो में भी विकार होता है, वो इस कैटेगरी में खेलते है।
इस खिलाड़ी ने जीता गोल्ड
पेरिस पैरालंपिक में मनीष ने टोटल 234.9 प्वॉइंट्स बनाए। तो वहीं इस प्रतियोगिता में साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 प्वॉइंट्स बनाए और स्वर्ण पदक जीता। तो वहीं चीन के यांग चाओं ने 214.3 प्वॉइंट्स के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।