करीब दो हफ्तो से ज्यादा चलने वाला पेरिस ओलंपिक ऑफिशियली समाप्त हो गया है। 26 जुलाई को शुरू हुआ ये ओलंपिक 11 अगस्त को समाप्त हो गया। बीते दिन खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक की समापन सेरेमनी थी। ऐसे में पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी (Paris Olympics 2024 Closing Ceremony) में भारत की तरफ से स्टार शूटर मनु भाकर और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश शामिल हुए।
दोनों भारत के ध्वजवाहक के तौर पर मौजूद थे। पेरिस के बाद ओलंपिक को साल 2028 में अमेरिका होस्ट करेगा। कल क्लोजिंग सेरेमनी में जमकर धमाल हुआ। जिसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
पेरिस ओलंपिक 2024 समापन समारोह ( Paris Olympics 2024 Closing Ceremony)
पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो गया है। इस बार भारत के नाम कुल छह मेडल आए। जिसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है। 11 अगस्त को हुई क्लोजिंग सेरेमनी फ्रांस के सबसे बडे सटेडियम स्टाड डी फ्रांस में हुई। ऐसे में इस स्टेडियम को थिएटर में तबदील कर दिया गया था। जो की काफी खुबसुरत था।
इस सेरेमनी में दुनियाभर से कलाकारों को बुलाया गया था। फेमस अभिनेता टॉम क्रूज को सेरेमनी में महफिल जमाने के लिए बुलाया था।
मनु भाकर और श्रीजेश बने धवजवाहक
समारोह में एथलीट्स ने परेड भी की। जिसमें अलग-अलग देशो के खिलाड़ी अपने अपनी देश के फ्लेग के साथ परेड करते नजर आए।
स्टार शूटर मनु भाकर और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ध्वजवाहक के तौर पर मौजूद थे।क्लोजिंग सेरेमनी में एक लाइट शो भी हुआ। जिसनें सभी का धयान खिंचा।