पेरिस पैरालंपिक 2024 में आज यानी 29 अगस्त से भारतीय एथलीट(Paralympic Athletes) अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। बीते दिन पैरालंपिक्स की उद्घाटन सेरेमनी थी। देश के लोगों को पैरा एथलीटों से काफी उम्मीदें है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने भी भारतीय एथलीट्स को शुभकामनाएं दी है। साथ ही उनकी सफलता की कामना भी की है।
PM Modi ने एक्स पर पोस्ट किया शेयर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(X) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने लिखा, “140 करोड़ भारतवासी पेरिस पैरालंपिक्स में भाग लेने जा रहे पूरे भारतीय दल को शुभकामनाएं भेजते हैं. प्रत्येक एथलीट के अंदर दृढ़ता और प्रतिबद्धता पूरे देश के लिए प्रेरणास्वरूप है. देश के सभी लोग उनकी सफलता की कामना कर रहे हैं।” बता दें कि पैरालंपिक्स से पहले हुए ओलंपिक्स में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की थी।
Paralympics 2024 इस बार भारत के कितने एथलीट लेंगे भाग
टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत की तरफ से टोटल 54 एथलीट गए थे। जिसमें उन्होंने नौ खेलों में भाग लिया था। इस बार पैरालंपिक्स 2024 में एथलीटों की संख्या में वद्धि हुई है। इस भार भारत के 84 एथलीट 12 खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं। टोक्यों पैरालंपिक्स में भारत ने 19 मेडल अपने नाम किए थे। ये भारत का पैरालंपिक्स में सबसे बढ़िया प्रदर्शन था। ऐसे में इस बार ये रिकॉर्ड टूट सकता है।