पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में मेंस हाई जंप T47 में भारत के निषाद कुमारने सिल्वर मेडल(Nishad Kumar Won Silver) अपने नाम किया है। इससे पहले एथलेटिक्स में प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ऐसे में भारत ने अपने नाम अब तक सात मेडल कर लिए है।
Paralympics 2024 में Nishad Kumar ने सिल्वर मेडल किया अपने नाम
निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में T47 में 2.04 मीटर के साथ रजत पदक जीता। इसी के साथ भारत की झोली में सातवां मेडल आ गया है। महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। प्रीति ने फाइनल मुकाबले में 30.01 सेकेंड के टाइम से भारत को कांस्य पदक जीताया। बता दें कि इससे पहले 100 मीटर रेस में भी प्रीति ने कांस्य पदक जीता था। ऐसे में प्रीति पहली भारतीय एथलीट बन गई है जिसने एक ह संस्करण में दो पदक अपने नाम किया।
बैडमिंटन में सिल्वर मेडल पक्का
इसके अलावा पैरा शटलर नितेश कुमार ने बीते दिन पुरुष एकल एसएल 3 में जापान के डाइसुके फुजिहारा को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ भारत के नाम एक और मेडल पक्का हो गया है। इसके अलावा पुरुष एकल SL4 में सुहास यतिराज ने सेमीफाइनल में सुकांत कदम को हराकर फाइनल में एंट्री ली। इसके अलावा सुमति सिवान बैडमिंटन में सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद आज ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेंगी।