एडवेंचर गेम्स की लोकप्रियता बढ़ रही है और लोग नए रोमांचक अनुभवों को आजमाना चाहते हैं। हालांकि, ये गतिविधियां कभी-कभी खतरनाक भी हो सकती हैं। ऐसे खेलों में जोखिम के कारण हादसे हो सकते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर पैराग्लाइडिंग करते समय गुजरात की 19 वर्षीय खुशी भावसर की जान चली गई। शनिवार शाम, अहमदाबाद निवासी खुशी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने धर्मशाला आई थीं। जहां वो इंद्रुनाग में पैराग्लाइडिंग का रोमांचक अनुभव लेने गईं।
ऐसे हुआ ये दर्दनाक हादसा
उड़ान के दौरान पैराग्लाइडर असंतुलित हो गया, जिससे खुशी और उनके सहायक मुनीष कुमार 60 फीट गहरी खाई में गिर गए। उन्हें तुरंत धर्मशाला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सहायक मुनीष को टांडा अस्पताल में रेफर किया गया है।
पुलिस का बयान आया सामने
कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि प्रारंभिक जांच में पैराग्लाइडर के असंतुलन को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और यह जांच कर रही है कि सुरक्षा मानकों का पालन हुआ था या नहीं।