पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी में थाना क्षेत्र पैठाणी के कुटकुंडई गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि कुटकुंडई गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र पैठाणी के कुटकुंडई गांव निवासी जसवीर सिंह (28 वर्ष) ने अपनी पत्नी अर्चना देवी (24 वर्ष) की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी है। सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि जसवीर सिंह देहरादून में किसी होटल में काम करता है। आरोपी पति 27 जनवरी को गांव लौटा था। 29 जनवरी की देर शाम जसवीर सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव में बड़े भाई की दुकान में था। जहां पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान गुस्से में आकर जसवीर ने अपनी पत्नी अर्चना पर चाकू से कई वार किए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीओ सदर टम्टा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता गब्बर सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी मिली है कि जसवीर की 6 साल पहले ईड़ा गांव की अर्चना से शादी हुई थी। इनके दो बेटे हैं। एक बेटा 5 साल और छोटा 3 साल का है। दोनों गांव के स्कूल में ही पढ़ाई करते हैं। जसवीर के पिता गांव में मजदूरी करते हैं। मां दोनों हाथों से दिव्यांग है।
थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।