देश में इन दिनों मानसून के बरसने के कारण पूर् तमिलनाडू के प्रमुख शहरों और कस्बों में 75,000 से ज्यादा ट्रक फंसे हुए हैं। इन ट्रकों का सामान हिमाचल, जम्मू कश्मीर, पंजाह, दिल्ली पहुंचना था लेकिन ट्रक तमिलनाडू में ही खड़े रह गए हैं। इस कारण कई कंपनियों को भी नुकसान हो रहा है।
ट्रको में है कई कीमती सामान
बताया जा रहा है कि ट्रक में नारियल, साबूदाना, स्टार्च, स्वास्थ्य देखभाल दवाओं में सामाग्री के रूप में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल, माचिस, पचाखे, कपड़ा और स्टील और लौह सामाग्री शामिल हैं जिन्हें उत्तरी राज्यों में नहीं लाया जा सकता है। इसी के साथ सेब मशीनें और कपड़ा सामाग्री जैसे सामान भी उत्तरी भारतीय राज्यों से तमिलनाडु नहीं पहुंच सके।
कंपनियां काफी प्रभावित
वहीं ट्रक के फंसने से ट्रक ड्राइवर, सामान ऑर्डर करने वाली कंपनियां काफी प्रभावित हुई हैं जिस कारण उन्हें हर दिन काफी नुकसान हो रहा है।