देश में लू का प्रकोप जारी है। मानसून के न आने के कारण तेज गर्म हवाओं से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कई जगह लू की चपेट में आने से मौतें हुई है। ऐसे में आज स्वास्थ्य मंत्री लू को देखते हुए जरूरी बैठक करेंगे।
यूपी में सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
लू के कारण उत्तरप्रदेश में कई लोगों की जान जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह गर्मी और लू से बचाव के सभी जरूरी उपाय प्राथमिकता पर करें। योगी ने बैठक में लू से पीड़ित मरीजों के इलाज की अच्छी व्यवस्था सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में कराने के आदेश दिए हैं ।
बिहार में 72 लोगों की हुई मौत
बिहार में लू की वजह से राज्य में 72 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को लू की चपेट में आने से 21 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा गर्म हवा के थपेड़ों से बीमार पड़े लगभग डेढ़ सौ लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
लू से बचने के लिए अपनाए ये तरीके
लू से बचने के लिए कड़ी धूप में बेवजह बाहर न निकलें 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक बाहर जाने से बचें। खूब पानी पिएं, अगर प्यास नहीं लग रही है तब भी पानी पीते रहें इससे आपका शरीर हाइड्रेट रहेगा। हल्के रंग के ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनें। धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता और धूप का चश्मा लगाएं। जूते व चप्पल पहनें। घर में अगर गोवंशीय पशु या श्वान आदि हैं तो उन्हें भी छांव में रखें और खूब पानी पीने के लिए दें। अपने घर को ठंडा रखने के लिए पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें और रात में कमरे की खिड़कियां खुली रखें। सफर में अपने साथ पानी रखें। शराब, चाय व काफी जैसे पेय पदार्थों का प्रयोग न करें। यह शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। किसी काम से घर से बाहर निकलें तो टोपी, गमछा व छाते के साथ-साथ गीले कपड़े को साथ रखें और इसे बार-बार चेहरे, सिर व गर्दन में रखते रहें। घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, आम का बना पना और नींबू पानी का सेवन करें।