पाकिस्तान में एक बार फिर अल्पसंख्यक हिंदूओं के साथ अत्याचार का मामला सामने आया है। यहां के विश्वविघालयों में होली मनाने पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान में उच्च शिक्षा आयोग की तरफ से ये आदेश दिया है कि अब वहां के सभी शिक्षण संस्थानों में होली नहीं मनायी जाएगी।
सभी शिक्षण संस्थानों में लगा प्रतिबंध
पाकिस्तान में सभी शिक्षण संस्थानों में होली मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस फैसले के पीछे बेतुका तर्क दिया गया है। आयोग का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां देश की सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हैं और ये देश की इस्लामी पहचान के खिलाफ है।
कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में मनी थी होली
बता दें कि हाल ही में कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में होली मनाई गई थी। 12 जून को कैंपस में होली मनाने और घटना के वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद ये फैसला सामने आया है। आयोग का कहना है कि कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय में होली समारोह की घटना ने चिंता पैदा की है और इससे देश की छवि को नुकसान पहुंचा है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह की सभी गतिविधियों से दूर रहें।