देश के विपक्षी दलों के कई दिग्गज नेताओं ने दावा किया है कि उन्हें कल रात फोन निर्माता कंपनी की ओर से एक चेतावनी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि राज्य प्रायोजित हमलावरों के द्वारा उनके फोन को निशाना बनाया जा रहा है। इस चेतावनी में कुछ पत्रकार भी शामिल हैं।
विपक्ष के नेताओं में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आप सांसद राघव चड्ढा,कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई नेता शामलि हैं।
राघव चड्ढा ने किया दावा
इस बीच आप के सांसद राघव चड्ढा ने भी दावा किया है कि आईफोन की ओर से उन्हें फोन हैंकिग की चेतावनी मिली है। इसे लेकर उन्होनें अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयक किया है। जिसमें उन्होनें लिखा, आज सुबह- सुबह मुझे apple से एक संबंधित सूचना मिली, जिसमें मुझे मेरे फोन पर संभावित राज्य-प्रायोजित स्पाइवेयर हमले के बारे में चेतावनी दी गई थी।
अधिसूचना में कहा गया है कि, ‘यदि आपके डिवाइस के साथ किसी राज्य-प्रायोजित हमलावर ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, संचार, या यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक दूरस्थ रूप से पहुंचने में सक्षम हो सकते हैं।”
आज मैं हूं, कल आप हो सकते हैं- राघव
वहीं आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ये हमले मुझ पर एक व्यक्ति या एक विपक्ष दल के रूप में नहीं, बल्कि भारत के आम लोगों पर हैं। चूकिं यह केवल मेरे फोन या मेरे डेटा के बारे में नहीं है। हर भारतीय को चिंतित होने की जरूरत है, क्योंकि आज मैं हूं, कल यह आप हो सकते हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने किया पोस्ट
वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।
भाजपा नेता ने किया पलटवार
वहीं विपक्षी नेताओं के दावों के बीच भाजपा नेता अमित मालवीय ने पलटवा किया है। उन्होनें अपने पोस्ट मे कहा, सामान्य संदिग्धों द्वारा राज्य प्रायोजित हमले पर हंगामा खड़ा करना और शिकार होने का नाटक करना अच्छी बात है, लेकिन यह हो-हल्ला पूरी उम्मीद है कि पहेल की तरह इस बार भी यह सब एक मजाक बनकर खत्म हो जाएगा! Apple के स्पष्टीकरण का इंतजार क्यों न किया जाए? या क्या आक्रोश जताने का मौका छोड़ना बहुत ज्यादा है?