अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। देश के बड़े-बड़े लोग इस उद्घाटन कार्यक्रम में आएंगे। हालांकि जिन नेताओं को निमंत्रण भेजा जाएगा उन्हें जरूर इस कार्यक्रम में पहुंचना है। निजी व्यस्तता या किसी अन्य कारण से जो लोग नहीं आ सकेंगे, उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा।
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, राम मंदिर के उद्घाटन के समय कोई बड़ा मंच नहीं बनाया जाएगा। पीएम मोदी व कुछ गणमान्य व्यक्तियों के लिए सीमित मात्रा में कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। बाकी मेहमान सामने बने पांडाल कक्ष में होंगे। गर्भगृह के पास लगभग पांच हजार कुर्सियों की व्यवस्था होगी। ऐसे में ट्रस्ट केवल उन्हीं लोगों को निमंत्रण भेजेगा जो कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
बाहरी राज्य के सीएम को नहीं बुलाया जाएगा
पीएम मोदी की उपस्थिति और उद्घाटन का बेहद महत्तवपूर्ण अवसर होने के कारण इस मौके पर पूरे अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था बेहद चुस्त होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ इस मौके पर मौजूद होंगे और सुरक्षा का पूरा जायजा लेंगे। इस मौके पर कई हाई प्रोफाइल लोगों के आवागमन और सुरक्षा की व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। यही कारण है कि किसी भी बाहरी राज्य के मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना
बताया जा रहा है कि अयोध्या में उद्घाटन कार्यक्रम में एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन कोई चूक नहीं करना चाहता और पहले से ही लोगों को अलग-अलग मार्गों के माध्यम से मंदिर तक पहुंचने की व्यवस्था की जाएगी।