National

इजरायल के युद्ध में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च

इजरायल के युद्ध मे कई भारतीय भी फंसे हुए हैं जिन्हें वापस भारत लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन अजय के तहत वहां फंसे हुए भारतीय नागरिकों को सुरक्षित उनके वतन वापस लाया जाएगा।

विदेश मंत्री ने एक्स पर दी जानकारी

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि इजरायल से लौटने वाले हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इसके लिए विशेष चार्टर उड़ाने और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। विदेश मंत्री ने जानकारी दी कि विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।  

Back to top button