Char Dham Yatra 2023highlight

केदारनाथ धाम के खुले कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई धाम में पहली पूजा

आज भक्तों के लिए केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं। धाम के कपाट खुलने के बाद धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई। इसके साथ ही सीएम धामी भी बाबा केदार के दर्शनों के लिए केदारनाथ पहुंचे।

पीएम मोदी के नाम से हुई केदारनाथ धाम में पहली पूजा

आज मंगलवार को केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। जिसके बाद धाम में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से हुई। रावल भीमाशंकर लिंग व पुजारी शिवलिंग एवं धर्माचार्यों द्वारा पूजा-अर्चना की गई। 

कपाटोद्घाटन के अवसर पर 35 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का धाम

आज केदारनाथ मंदिर के कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया। इसके साथ ही कपाट खुलने के कुछ समय बाद सीएम धामी भी केदारनाथ पहुंचे। सीएम ने बाबा केदार के द्वार पर शीश नवाया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की सुख और शांति की प्रार्थना की।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button