देहरादून : उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का कहर बरपना शुरु हो गया है। इससे अब तक दो मौतें हो चुकी है। जी हां बता दें कि अब तक प्रदेश में इस बीमारी से दो लोग जान गंवा चुके हैं। बीते दिन 18 मई को इससे संक्रमित 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति संदिग्ध मरीज पाया गया है, जिसको पहले मैक्स में भर्ती किया गया और उसके बाद ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। व्यक्ति में ब्लैक फंगस जैसे ही लक्ष्मण हैं। रिपोर्ट आने का इंतजार है।
मिली जानकारी के अनुसार एम्स ऋषिकेश में म्युक्रोमैसिस (ब्लैक फंगस) से ग्रसित 27 लोगों का उपचार चल रहा है। यहां अब तक कुल 30 मरीज भर्ती हो चुके हैं थे। मंगलवार के दिन इनमें से अलीगढ़ यूपी निवासी एक 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, कुछ दिन पहले इससे संक्रमित एक मरीज की मौत भी हो चुकी है, जो राज्य में ब्लैक फंगस से हुई पहली मौत है। एम्स में भर्ती ऋषिकेश निवासी एक अन्य 81 वर्षीया महिला को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। शेष 27 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से कुल 11 मरीजों की सर्जरी होनी बाकी हैं।