ऋषिकेश : उत्तराखंड में कोरोना के कहर के बीच ब्लैक फंगस बीमारी ने भी दस्तक दे दी है। बता दें कि अब तक 56 मरीज ब्लैक फंगस के सामने आए हैं।वहीं अभी तक इसमें ब्लैक फंगस से तीन मौतें हो चुकी है.
एम्स में लगातार ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। वही आज एम्स में एक मौत भी हुई है। आज यूपी के मेरठ निवासी एक 64 वर्षीय पुरूष रोगी ने एम्स ऋषिकेश में दम भी तोड़ा। अभी एम्स में ब्लैक फंगस के 56 मरीज भर्ती हैं। जबकि एक मरीज ने इस बीमारी पर विजय प्राप्त की है। शुक्रवार को मेरठ निवासी 64 वर्षीय एक पुरूष ने दम तोड़ दिया। इस प्रकार ब्लैक फंगस से एम्स में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि अभी तक चिकित्सालय में कुल 61 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं।