हरिद्वार में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. बता दें कि हरिद्वार में रुड़की शहर के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक सवार की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस फोर्स पहुंची और लोगों को बमुश्किल समझाया।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। 30 वर्षीय बाइक सवार रितिक निवासी सालियर गांव गत देर शाम दो बच्चियों के साथ रुड़की की तरफ जा रहा था। तभी सालियर के पास हाईवे क्रॉसिंग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार की मौत हो गई तथा उसकी दोनों बच्चे घायल हो गई है घायलों का उपचार किया जा रहा है और साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।