जौलजीबी -मुनस्यारी मार्ग पर मुनस्यारी से पिथौरागढ़ जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई। बरम के पास कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
200 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से एक की मौत
पिथौरागढ़ में जौलजीबी -मुनस्यारी मार्ग पर एक कार बरम के पास अनियंत्रित हो गई। कार 200 मीटर गहरी खाई से होते हुए गोरी नदी में गिर गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि बाकी कार सवार लोगों का अब तक पता नहीं चल सका है। हादसे की जानकारी पर पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंची है और राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है।
मुनस्यारी से पिथौरागढ़ की तरफ जा रही थी कार
मिली जानकारी के मुताबिक कार मंगलवार की शाम मुनस्यारी से पिथौरागढ़ की तरफ जा रही थी। इसी दौरान वो बरम के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किआ। अब तक एक ही शव बरामद हो पाया है। बाकी लोगों का कुछ सुराग हाथ नहीं लग पाया है।