कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है जिसे लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि चलो मनोरंजन वापस आ गया है। वहीं सदन के भीतर भी राहुल की वापसी पर भाजपा नेता ने निशाने साधे। जिसे लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की है।
मनोरंजन वापस आ गया- दुबे
बता दें कि राहुल गांधी वायनाड से सांसद है। लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद सोमवार को वह संसद में पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तो भाजपा नेताओं ने उनपर तंज कसे। राहुल गांधी को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मनोरंजन वापस आ गया है। अच्छा होगा कि हम और आप इसका मजा लें।
राहुल के स्वागत में लगे नारे
सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी संसद पहुंचे जहां विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं ने संसद भवन परिसर में उनके स्वागत में जोरदार नारे लगाए।
राहुल के लिए सुशील मोदी ने कहा
वहीं राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि वह अभी भी आरोप मुक्त नहीं हुए है सिर्फ उनकी सजा मुक्त हुई है। कोर्ट में उनकी याचिका अभी भी लंबित है और यह एक सामान्य प्रक्रिया है।