19 जून को कर्नाटक में कांग्रेस सरकार राज्य के दक्षिण कन्नड़ जिले में कथित प्रतिशोध और सांप्रदायिक हत्याओं के पीड़ितों को 25-25 लाख रुपये का चेक सौंपेगी। जिसे लेकर शुक्रवार की रात को आदेश जारी किया गया है।
पीड़ित कर रहे सालों से मुआवजे की मांग
बता दें कि बेल्लारे में मसूद के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिया गया है। मसूद 19 जुलाई, 2022 को मारा गया था। कटिपल्ला निवासी मोहम्मद फाजिल की 28 जनवरी 2022 को हत्या; 24 दिसंबर, 2022 को अदुल जलील की मौत; दीपक राव ने 3 जनवरी, 2018 को मारा गया था। लेकिन सालों से मुस्लिम पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
सीएम कार्यलय में मिलेगी मुआवजे की राशि
बता दें कि पीड़ितों के परिवार को 19 जून को बेंगलुरू के कृष्णा में सीएम कार्यलय में मुआवजे की राशि दी जाएगी। डीजी और आईजीपी ने कर्नाटक के मुख्य सचिव को मुआवजा देने के लिए पत्र लिखा था।