भारत से पाकिस्तान अपने दोस्त से मिलने गई अंजू ने वहां जाकर अपने दोस्त नसरूल्ला से निकाह कर लिया है। अंजू ने कथित तौर पर अब इस्लाम धर्म अपना लिया है और अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है। इस मामले को लेकर अब भारत मे रह रहे अंजू के पिता का दर्द छलका है और उन्होनें अपना बयान दिया है।
अंजू के निकाह पर पिता का बयान
अंजू के पाकिस्तान पर निकाह करने को लेकर अंजू के पिता ने कहा कि वह हमारे लिए मर चुकी है। मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है। मेरे पास उसके बारे में कोई अपडेट नहीं है और वह कुछ भी कर सकती है। मैंने पिछले एक साल से उससे कोई बात नहीं की है।
मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता
वहीं अंजू के पिता ने कहा कि मैं उस महिला के साथ कैसे रिश्ता रख सकता हूं,जिसने न केवल अपने पति को बल्कि अपने बच्चों को भी छोड़ दिया है। अंजू के लौटने के बारे में जब उसके पिता से पूछा गया तो उसके पिता ने कहा कि चाहे वह मर भी जाए, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
दो बच्चों की मां है अंजू
बता दें कि अंजू पहले से ही शादीशुदा है। अंजू के पति राजस्थान के रहने वाले हैं और उन्होनें उम्मीद जताई थी कि उनकी पत्नी अंजू जल्दी ही भारत लौट जाएगी। अंजू की 15 साल की एक बेटी और छह साल का एक बेटा है।