पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में एक और मेडल आया है। भारत के अमन सहरावत ने कुश्ती फ्रीस्टाइल 57 किलोवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अमन ने पुअर्तो रिको के रेसलप को ब्रॉन्ज मेडल मैच में एतकरफा अंजाद में 13-5 से शिकस्त देते हुए जीत हासिल की है। अमन की इस जीत के लिए पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने बधाई दी है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमारे पहलवानों ने हमने और भी गौरवान्वित किया है। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई। उनका समर्पण और दृढ़ता स्पष्ट रुप से दिखाई देती है। पूरे देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा गर्व है
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अमन को बधाई दी है। उन्होनें कहा कि अपनी असाधारणत दृढ़ता और शक्ति के साथ, आपने पेरिस ओलंपिक 2024 मे कुश्ती मैच में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया है। राष्ट्र को आपकी उपलब्धि पर गर्व है।