हल्द्वानी : वन विभाग का तराई पूर्वी वन प्रभाग एक बार फिर चर्चाओं में है। जहां वन क्षेत्राधिकारी द्वारा लकड़ियों की तस्करी पर रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में खटीमा के किलपुरा रेंज का वन क्षेत्रधिकारी आशीष मोहन तिवारी लकड़ी तस्कर से अवैध पेड़ों के कटान के मामले में पैसे की डिमांड कर रहा है, जिसमें वह पहले 2 लाख रुपये ले चुका है और अब फिर से 2 लाख की डिमांड कर दबाव डाल रहा है। साथ ही वह टीम के छापेमारी की जानकारी देते हुए लकड़ी के गिलटों को वहां से हटाने की बात कह रहा है।
तराई पूर्वी वन प्रभाग पहले भी कई ऑडियो वायरल होने से चर्चाओं में रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने मामले में एसडीओ खटीमा को जांच के आदेश दे दिए हैं साथ ही वन क्षेत्राधिकारी को डीएफओ कार्यालय से अटैच कर दिया गया है, मामले को देखते हुए वन अधिकारियों ने एक जगह छापेमारी भी की जिसमें उन्हें सागौन के कुछ गिलटे भी बरामद हुए हैं.
डीएफओ संदीप कुमार के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट सामने आते ही आरोपी वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।