‘खाओं पिओ और ऐश करो…’ ये गाना ओडिशा के वाराणसी में एक शख्स ने कुछ ज्यादा ही सीरीयस ले लिया। ओडिशा से एक बेहद ही अनोखे अंदाज से हुई ठगी का मामला सामने आ रहा है। यहां पर एक व्यक्ति ने लग्जरी होटल में चार दिन बिताए। वहां पर खाया-पिया और लाखों का बिल दिए बगैर फरार हो गया। होटल के प्रबंधक ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस को उन्होंने उसके आने-जाने की सीसीटीवी फुटेज भी दे दिए है। पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुट गई है।
लग्जरी होटल में लाखों का बिल दिए बगैर हुआ फरार
दरअसल से मामला 14 दिसंबर का है। जहां पर ताज होटल में ओडिशा के खोर्दा जिले के पांचगांव निवासी संजय ने कमरा लिया। चार दिन तक वो रूम नंबर 127 में रुका। कमरे की बुकिंग के दौरान उसने अपना आधार कार्ड भी दिया। चार दिन के लिए कमरे का किराया एक लाख 67 हजार 796 रुपए थे। तो वहीं शख्स ने करीब 36 हजार 750 रूपए का खाना खाया। हालांकि करीब दो लाख का बिल भरे बिना ही संजय चुपचाप नौ-दो ग्यारहा हो गया।
पुलिस में केस हुआ दर्ज
कमरे की बुकिंग समाप्त होने पर होटल के कर्मियों ने संजय को संपर्क करने के लिए उसका फोन नंबर मिलाया। हालांकि फोन स्विच ऑफ था। एक दिन इंतजार करने के बाद कमरे का ताला खोला गया। जहां पर शख्स के केवल कपड़े मिले।ताज होटल के मैनेजर द्वारा पुलिस मे शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही है।