International NewsEntertainment

Israel-Palestine Crisis: हमले के बीच इजरायल में फंसी Nushrratt Bharuccha, एक्ट्रेस से नहीं हो पा रहा संपर्क

Israel Hamas Attack: इजरायल और पलेस्टाइन के बीच जंग हो रही है। इस जुंग की शुरुआत हमास के द्वारा रॉकेट हमलों से हुई। इस जुंग से इजरायल की स्थिति कागि ख़राब है। ऐसे में खबर आ रही है की प्यार का पंचनामा की एक्ट्रेस नुसरत भरूचा(Nushrratt Bharuccha) हमले के बीच इजरायल में फंसी है।

Nushrratt Bharuccha हमले के बीच इजरायल में है फंसी

अकेली एक्ट्रेस नुसरत इजराइल में फंसी है। ऐसे में इस खबर से उनके चाहने वाले काफी परेशान है। इसके अलावा नुसरत की टीम ने बताया की अभिनेत्री से संपर्क भी नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा की अगर अभिनेत्री का पता नहीं चलता तो भारतीय विदेश मंत्रालय से मदद ली जाएगी।आपको बता दें की सात अक्टूबर की सुबह फिलिस्तीन संगठन हमास ने 5 हजार रॉकेट इजरायल पर दागे। रिहायशी इमारतों पर ये राकेट गिरे जिसकी वजह से अब तक 300 से ज्यादा लोग मर गए है।

Nushrratt Bharuccha से नहीं हो पा रहा संपर्क

एक्ट्रेस की टीम ने बताया की नुसरत हमलों के बीच इजराइल में फंसी है। अभिनेत्री हाइफा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत करने के लिए वहां गई थी। आखिरी बार नुसरत से टीम ने शनिवार दोपहर 12:30 बजे बात की थी। एक्ट्रेस की सुकरशा को देखते हुए ज्यादा जानकारी डिस्क्लोज़ नहीं की गई है।

हमास का सबसे बड़ा हमला(Israel-Palestine Crisis)

7 अक्टूबर से ही गाजा में बमबारी हो रही है। इजराइल और फलस्तीन के बीच इस युद्ध में अब तक सैकड़ों नागरिकों ने अपनी जान गवा दी है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया की हमास के हमले के बाद ही युद्ध शुरू हुआ। हमास के जरिया किया गया ये हमला इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है।

Back to top button