मध्य प्रदेश में रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहना योजना के तहत एक सम्मेलन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होनें महिलाओं को एक बड़ी राखी भेंट की। सीएम ने प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहन योजना के तहत हर महिने मिलने वाली राशि बढ़ाकर 1250 रूपये कर दी है।
रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रूपये में मिलेंगे
वहीं सम्मेलन में उन्होनें ये ऐलान किया कि सावन के महिने में रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रूपये में मिलेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि जहां महिलाएं नहीं चाहेंगी वहां शराब की दुकानें नहीं खिलेंगी। इसके लिए आबकारी नीति में प्रावधान किया जाएगा।
लाडली भांजियों की पढ़ाई निशुल्क करवाई जाएगी
इसके साथ उन्होंने बड़ी घोषणा कर कहा कि अब पुलिस सहित सभी विभागों में महिलाओं के लिए पदों की संख्या बढ़ाकर 30 से 35 प्रतिशत कर दिया जाएगा। लाडली भांजियों की पढ़ाई निशुल्क करवाई जाएगी। लाडली बहना आजीविका मिशन के तहत आएंगी, पांच साल में लाड़ली बहनों को लखपति बनाना मेरा लक्ष्य है।