Highlight : उत्तराखंड: यहां अब वालिंटियर संभालेंगे ट्रैफिक का जिम्मा, तैयारी पूरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: यहां अब वालिंटियर संभालेंगे ट्रैफिक का जिम्मा, तैयारी पूरी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

 

नैनीताल: पुलिस एक मई से ट्रैफिक यातायात का जिम्मा वॉलिंटियर के हाथों देने जा रही है। जिसकी रणनीति पुलिस प्रशासन द्वारा बना दी गई है। एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र के मुताबिक एक मई से सड़कों के व्यस्ततम चौराहों पर अब ट्रैफिक पुलिस के साथ वालंटियर भी यातायात व्यवस्था संभालते दिखाई देंगे।

पुलिस द्वारा यातायात को लेकर जागरूक लोगों से वॉलिंटियर बनने की अपील की जा रही है, साथ ही पुलिस द्वारा कई वॉलिंटियर भी चिन्हित कर लिए गए हैं, जिन्हें 2 दिन का प्रशिक्षण देने के बाद एक मई से फील्ड में उतारा जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि आने वाले पर्यटक सीजन को लेकर भी हल्द्वानी से लेकर नैनीताल तक चौराहों में जाम की स्थिति बनी रहती है।

लिहाजा पुलिस द्वारा तैनात किए जाने वाले वालंटियर ट्रैफिक पुलिस के साथ यातायात के सुधारीकरण और चालान में भी मदद करेंगे। पुलिस के अनुसार जो वालंटियर बेहतर कार्य करेंगे उन्हें आगे जाकर प्रोत्साहित किया जाएगा। पुलिस द्वारा उन्हें कैप और आई कार्ड भी दिया जाएगा जिससे इनकी पहचान हो सकेगी।

Share This Article