आपको बता दें कि बीते दिनों हरिद्वार हर की पौड़ी की वायरल हुई वीडियों के बाद लोगों में रोष था। गंगा किनारे नशा करके हुक्का पी रहे और हुड़दंग मचा रहे बाहरी राज्यों के युवकों की पिटाई की गई थी साथ ही उनको पुलिस के हवाले किया गया था। वहीं ऐसी घटनाएं फिर ना हो, इसको देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है।
बता दें कि हुक्का मामले के बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार, देहरादून, टिहरी व पौड़ी के जिला प्रभारी को आदेश दिया कि ऐसे युवकों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। साथ ही कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी तंत्र की व्यवस्था की जाए। इसी क्रम में मंगलवार को उक्त जिलों में क्यूआरटी का गठन किया गया। बता दें कि हर की पौड़ी में फोर्स तैनात कर दी गई है।