National : अब नहीं आएगा शादी में ज्यादा खर्चा, 50 बारातियों में होगी शादी, संसद में पेश हुआ बिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब नहीं आएगा शादी में ज्यादा खर्चा, 50 बारातियों में होगी शादी, संसद में पेश हुआ बिल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Now there will not be much expenditure in marriage, marriage will be held in 50 processions, bill presented in Parliament

संसद में आज एक ऐसा बिल पेश किया गया है जो कई गरीब घरों के लिए वरदान साबित हो सकता है। पंजाब के खडूर साहिब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। इस बिल से शादियों में होने वाले खर्चों पर लगाम लग सकेगी।

बरात में सिर्फ 50 लोग होंगे शामिल

लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। जिसके अनुसार बरात में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे। इसके तहत शादी में 10 से अधिक व्यंजनों को नहीं परोसा जा सकेगा। इसके अलावा शगुन या उपहार में 2500 रूपये से अधिक नहीं दिए जा सकेंगे।

फिजुल खर्चों पर लगें लगाम

बता दें कि इस बिल को लाने का लक्ष्य शादियों में होने वाले फिजुल खर्चों पर लगाम लगाना है। साथ ही इस बिल के माध्यम से बारातियों की संख्या को भी सीमित रखने पर जोर दिया गया है। जिससे शादियों में होने वाले फिजुल खर्चों को रोका जा सकें।

TAGGED:
Share This Article