कुछ दिनों में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। देश में देशभक्ति के रंग देखने को मिलेंगे। ऐसे में आज से 37 साल पहले आया गीत ऐ वतन तेरे लिए अब सभी को संस्कृत में सुनाई देगा। गाने में देशप्रेम और भक्तिभाव की भावना कूट-कूट कर नजर आती है। अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म कर्मा का यह गीत ऐ वतन तेरे लिए यह खास गीत संस्कृत भाषा में रिलीज किया जा रहा है।
डायरेक्टर सुभाष घई ने दी जानकारी
बुधवार को डायरेक्टर सुभाष घई ने ट्वीट कर जानकारी साक्षा की। उन्होनें बताया कि कर्मा फिल्म का यह ऑइकॉनिक सॉन्ग संस्कृत में रिलीज किया जाएगा। उनके ट्वीट के मुताबिक गाने को 9 अगस्त की शाम को महाराष्ट्र कल्चरल मिनिस्टर सुधीर मुनगंटीवार रिलीज करेंगे। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए ऐ वतन तेरे लिए गाने को संस्कृत में सारेगामा चैनल पर शाम 7 बजे रिलीज किया जाएगा।
इसलिए पड़ा था फिल्म का नाम
इस फिल्म का नाम कर्मा है जिसके पीछे एक अनोखी कहानी है। फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने बताया था कि यह फिल्म कर्म के बारे मे बताती है इसलिए इस फिल्म का नाम कर्मा रखा गया है।