National : ‘सबके साथ नहीं’ बृज भूषण के साथ है भाजपा, कपिल सिब्बल ने कसा केंद्र सरकार पर तंज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘सबके साथ नहीं’ बृज भूषण के साथ है भाजपा, कपिल सिब्बल ने कसा केंद्र सरकार पर तंज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
national news

केंद्र सरकार पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने हमला बोला है। उन्होंने पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर अब पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होनें कहा कि बृजभूषण पर सारे आरोपों लगने के बाद भी पीएम मोदी और भाजपा का चुप रहना इस मामले की जांच के लिए काफी है।

बृज भूषण के साथ है सरकार

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ट्वीट के माध्यम से केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होनें लिखा कि, “बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार सबूत मिल रहे हैं, उनके खिलाफ आक्रोश भी बढ़ रहा है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा और आरएसएस चुप है। सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ‘सबके साथ नहीं’ बृज भूषण के साथ है।”

केंद्रीय मंत्री रहे हैं सिब्बल

बता दें कि कपिल सिब्बल यूपीए-1 और यूपीए-2 सरकारों के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे हैं। उन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और सपा के समर्थन से वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे।

राकेश टिकैत ने दिया 9 जून का समय

बता दें कि राकेश टिकैत ने पंचायत के बाद बीते दिन हुई कमेटी की बैठक में प्रतिनिधियों के लिए फैसले को सुनाते हुए कहा कि 9 जून तक सरकार के पास समय है। बातचीत कर हल निकाले, अन्यथा अगले दिन खिलाड़ियों के साथ बैठकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। फिर से खिलाड़ियों को जंतर मंतर पर बैठाया जाएगा। गांव गांव में आंदोलन चलाया जाएगा। आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कोई समझौता मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि देशभर में पंचायत की जाएंगी।

TAGGED:
Share This Article